KC VIRENDRA ED RAID : कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी का छापा, मचा हड़कंप …

Date:

KC VIRENDRA ED RAID : ED raids on Congress MLA’s premises, causes commotion…

चित्रदुर्ग/बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह चित्रदुर्ग जिले और बेंगलुरु के कई स्थानों पर कांग्रेस विधायक के. सी. वीरेंद्र और उनके भाइयों के घरों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, विधायक वीरेंद्र और उनके बड़े भाई के.सी. नागराजा व के.सी. टिप्पेस्वामी के चल्लकेरे शहर स्थित घरों सहित चार से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा उनके रिश्तेदार होसामने स्वामी की संपत्तियों पर भी छापेमारी की गई। बेंगलुरु के सहकारनगर इलाके में वीरेंद्र के घर और वीरशैव एसोसिएशन के सचिव प्रसन्ना कुमार के घर पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक, इस समय विधायक वीरेंद्र व्यावसायिक दौरे पर राज्य से बाहर हैं। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने सुबह-सुबह निजी वाहनों से छापेमारी शुरू की।

गौरतलब है कि 2016 में विधायक वीरेंद्र, जो उस समय जेडी(एस) पार्टी में थे, को आयकर विभाग ने गिरफ्तार किया था। उस समय उनके बाथरूम में बने गुप्त कक्ष से 5.70 करोड़ रुपये की नई करंसी बरामद हुई थी। साथ ही 32 किलो सोने के बिस्कुट और आभूषण और 90 लाख रुपये के पुराने नोट भी मिले थे।

सीबीआई की जांच में यह सामने आया कि वीरेंद्र और कुछ बैंक अधिकारियों ने 2016 में बंद हो चुके नोटों को नए नोटों में बदलने की आपराधिक साजिश रची थी। आरोपपत्र में कहा गया कि बैंक अधिकारियों ने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की और फर्जी पहचान व पते के दस्तावेज बनाकर यह दिखाने की कोशिश की कि पैसे का लेन-देन एटीएम काउंटरों के जरिए हुआ।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related