Trending Nowशहर एवं राज्य

कवासी लखमा का झीरम मामले से जुड़ा वीडियो बीजेपी ने किया वायरल

रायपुर। कवासी लखमा का झीरम मामले से जुड़े वीडियो छग बीजेपी ने वायरल किया। एक्स पर कैप्शन देते बीजेपी ने लिखा, झीरम घाटी जांच पर हो हल्ला मचाते कांग्रेसी कृपया इस वीडियो पर स्पष्टीकरण दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी ने कवासी लखमा से एक मुजरिम की तरह व्यवहार क्यों किया था? पुलिस को अपने जेब से सबूत निकाल कर भूपेश जी कब दे रहे हैं??

छग पुलिस अब करेगी झीरम हमले की जाँच

कल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा, झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फ़ैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: