CG MINING ROYALTY SCAM : Royalty worth crores stolen from the mining department, villages threatened by the arbitrariness of the mining mafia…
कवर्धा, 6 अक्टूबर 2025। जिले के खनन विभाग में एक बड़ा रॉयल्टी चोरी का मामला उजागर हुआ है। विभागीय जांच में पता चला है कि जिले में संचालित कई खनन पट्टों पर ठेकेदारों ने तय सीमा से अधिक खनन उत्खनन किया है। विशेषकर गिट्टी खदानों में लगातार निर्धारित मापदंडों से बाहर विस्फोट कर पत्थर निकाले जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान के साथ-साथ शासन को करोड़ों रुपये की रॉयल्टी का भी नुकसान हो रहा है।
ठेकेदारों ने हाईकोर्ट का रुख किया
जांच में प्रमाण मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया, लेकिन ठेकेदारों ने इस कार्रवाई को अदालत में चुनौती दी। कई ठेकेदार सीधे हाईकोर्ट तक पहुंचे हैं, जिससे विभाग की कार्रवाई फिलहाल स्थगित हो गई है।
स्थानीय लोगों की चिंताएं
स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि माइनिंग माफिया की मनमानी के कारण गांवों में दिन-रात खदानों में विस्फोट हो रहे हैं। इससे आसपास के मकानों में दरारें पड़ने लगी हैं और किसानों की जमीन भी प्रभावित हो रही है।
विभागीय जांच के निष्कर्ष
खनन विभाग के सूत्रों के अनुसार, ठेकेदारों ने निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक खनन किया और सरकार को करोड़ों रुपये की रॉयल्टी का चूना लगाया।
अब सवाल यह है कि हाईकोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद विभाग माइनिंग माफिया पर शिकंजा कस पाएगा या यह प्रकरण फाइलों में दब जाएगा।
