
CG SCHOOL GATE LOCK : Lock put on school gate, know the reason…
कवर्धा। जिले के झलमला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज पढ़ाई ठप हो गई, जब छात्र-छात्राओं और पालकों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़कर शिक्षा विभाग के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की।
विद्यालय में 350 से अधिक छात्र-छात्राएँ पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन विषयवार शिक्षकों की भारी कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
गुस्साए पालकों ने कहा, “गणित, विज्ञान और अंग्रेज़ी जैसे अहम विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं। बच्चों का भविष्य दांव पर है और सरकार केवल कागज़ों में शिक्षा सुधार की बातें कर रही है।”
बच्चों ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्हें नियमित कक्षाएँ नहीं मिल रही हैं। इसी वजह से पढ़ाई अधूरी रह जाती है और परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शनकारी पालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए जाते, वे विरोध जारी रखेंगे और आंदोलन को और तेज करेंगे।
इधर, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने कहा है कि मामले की जानकारी उन्हें मिल गई है और समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि शिक्षकों की कमी कब तक दूर की जाएगी।
यह विरोध केवल एक स्कूल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।