Trending Nowदेश दुनिया

कोरोना केस फिर बढ़े, 24 घंटे में आए 43733 नए मामले, 930 की हुई मौत

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम होने लगी है. हर दिन कोरोना (Corona ) के नए मरीजों का ग्राफ नीचे जा रहा है. हालांकि कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) को लेकर अभी से अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के आंकड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 43 हजार 733 नए केस सामने आए हैं, जबकि 930 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 665 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 59 हजार 920 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 36,13,23,548 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

इन आंकड़ों से जानें कोरोना की राज्‍यों में क्‍या है स्थिति.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 171 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 10,548 मरीज ठीक होकर अपने घर गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 61,13,335 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,23,531 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 58,72,268 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कोविड-19 के 1,14,297 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.06 प्रतिशत है और महामारी से होने वाली मौत की दर 2.01 प्रतिशत है. इसके अलावा संक्रमण की दर 14.25 प्रतिशत है.

असम में कोरोना संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए
असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,433 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,22,267 हो गए. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से अब तक 4,717 लोग जान गंवा चुके हैं और अभी 22,897 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 4,93,306 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 77,11,026 लोगों को टीका लग चुका है, जिसमें से 13,15,639 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

तमिलनाडु में कोरोना के 3,715 नए मामले आए सामने
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए. इसके साथ ही 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,059 हो गई. राज्य में अब तक 24,32,017 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,926 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 25,00,002 हो गए.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: