VINAY SINGH MURDER : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

VINAY SINGH MURDER : Karni Sena national vice president shot dead, tension in the area
जमशेदपुर, झारखंड, 21 अप्रैल 2025। VINAY SINGH MURDER झारखंड के जमशेदपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और क्षत्रिय समाज व करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।
हत्या की वारदात NH-33 पर
VINAY SINGH MURDER जानकारी के अनुसार, विनय सिंह उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के निवासी थे। वे जमीन के एक काम के सिलसिले में बालीगुमा इलाके में गए थे और देर शाम तक घर नहीं लौटे। देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मिनी पंजाब होटल से करीब 500 मीटर दूर, एक कच्ची सड़क पर घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई और शव को जंगल की ओर फेंक दिया गया।
जंगल में मिली लाश, हाथ में मिला पिस्तौल
VINAY SINGH MURDER पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की, जिसके बाद विनय सिंह का शव नेशनल हाईवे से करीब 250 मीटर अंदर एक खेत के पास झाड़ियों में बरामद हुआ। उनके सिर में गोली लगी थी और बाएं हाथ में पिस्तौल थी। पास ही एक स्कूटी और देशी कट्टा भी मिला। पहले इसे आत्महत्या मानने की कोशिश की गई, लेकिन जांच में यह मामला हत्या का निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के बाद बवाल, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
VINAY SINGH MURDER हत्या की खबर फैलते ही क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि हत्या की सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस दो घंटे बाद आई। उन्होंने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है—यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जमशेदपुर बंद का ऐलान किया जाएगा।
जांच में जुटी एसआईटी
VINAY SINGH MURDER डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।