SHEKHAWAT RAIPUR PROTEST : करणी सेना प्रमुख की एंट्री से रायपुर में वीरेंद्र तोमर विवाद गरमाया …

Date:

SHEKHAWAT RAIPUR PROTEST : Karni Sena chief’s entry in Raipur sparks Virendra Tomar controversy…

रायपुर। राजधानी में सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले उसे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर पुरानी बस्ती थाना लाया था। यहां से पुलिस ने उसका जुलूस निकाला, जिसमें वह नंगे पांव और फटी बनियान में दिखाई दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसी को लेकर विवाद गहरा गया।

वायरल वीडियो के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने खुलकर पुलिस का विरोध किया और एसएसपी लाल उमेद, पुरानी बस्ती सीएसपी और टीआई को चुनौती देते हुए घर तक पहुंचकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस धमकी के आधार पर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने मौदहापारा थाने में शेखावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

इसी केस में आज डॉ. शेखावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौदहापारा थाना पहुंचे। उन्होंने पहले ही जमानत ले ली थी और थाने में शेष औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान थाने के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती रही। करणी सेना के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

7 दिसंबर को रायपुर में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन

डॉ. शेखावत ने ऐलान किया है कि 7 दिसंबर को रायपुर में करणी सेना बड़ा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दावा किया कि इसमें देशभर से करणी सेना पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को “राजनीतिक और पुलिसिया साजिश” बताते हुए रैली को “निर्णायक आंदोलन” करार दिया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related