Kanker Naxal Encounter Update : कांकेर मुठभेड़ में जवानों ने 8 लाख के इनामी नक्सली जतिन मंडावी को किया ढेर
Kanker Naxal Encounter Update : कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में जवानों ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर किया था, जिसके शिनाख्त की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. मारे गए नक्सली का नाम जतिन मंडावी है, जो मिलिट्री कंपनी नम्बर-05 का सदस्य था. इतना ही नहीं इस हार्डकोर नक्लसी पर 8 लाख का इनाम भी घोषित था.
दरअसल, 2 फरवरी को कांकेर जिले के नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसपर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया. रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में मौके से 1 वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद हुआ है. साथ ही 1 एसएलआर रायफल और अन्य नक्सल सामग्री भी मिले हैं. मृत नक्सली की पहचान की जा रही है.