KANHAIYALAL MURDER : नारों के बीच कन्हैयालाल की शवयात्रा, पत्नी ने किए कई खुलासे, सजा-ए-मौत देने की मांग

Date:

Kanhaiyalal’s funeral procession amidst slogans, wife made many revelations, demanded death sentence

उदयपुर। राजस्थान उदयपुर में दिनदहाड़े मारे गए कन्हैयालाल नामक शख्स का शव जब घर पहुंचा तो गमगीन माहौल के बीच घरवालों का आक्रोश भी फूट पड़ा। आंसुओं के बीच घर की महिलाओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की।

मृतक कन्हैयालाल की बहन ने रोते हुए कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल के शव को घरवालों के हवाले किया गया तो आंसुओं का सैलाब बह निकला।

पत्नी ने किए कई खुलासे

हजारों लोगों की भीड़ के बीच मृतक कन्हैयालाल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जानपहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कन्हैयालाल की पत्नी ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की।

नारों के बीच कन्हैयालाल की शवयात्रा

इससे पहले उदयपुर में नूपूर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल का शव बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घरवालों के हवाले किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया का शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगाने लगे। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। कन्हैया के बेटे को रोते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद मोक्षरथ पर शव यात्रा गोवर्धन विलास से रवाना हुई। अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related