KANGANA vs VIKRAMADITYA : कांग्रेस वालों ने मंडी की बेटियों के भाव पूछे .. ऐसी दुर्दशा करूंगी सब्जियों के रेट तक भूल जाएंगे – कंगना रनौत
KANGANA vs VIKRAMADITYA: Congress people asked the prices of Mandi’s daughters.. I will make such a plight that I will forget even the rates of vegetables – Kangana Ranaut.
मंडी। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेता कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. दोनों हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना BJP की उम्मीदवार हैं तो वहीं विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. कंगना रनौत ने अपनी एक चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस वालों ने मंडी की बेटियों के भाव पूछे. रनौत ने चुनौती देते हुए कहा कि वो उनकी ऐसी दुर्दशा करेंगी कि वो सब्जियों तक के रेट तक भूल जाएंगे. इस मामले पर विक्रमादित्य का भी जवाब आ गया है.
रनौत ने अपने बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. इसमें वो कह रही हैं,
“विक्रमादित्य जमानत पर बाहर है. ये लोग मुझे अपवित्र हो कहते हैं, कहते हैं कि मैं फिल्मों में काम करती हूं. अरे, मैंने तो अपनी योग्यता पर पद्मश्री पाया है, 4 राष्ट्रीय पुरष्कार पाया है. विक्रमादित्य, कभी अपने नाम पर वोट मांगो. अपने माता-पिता के नाम पर वोट मत मांगो. जमानत जब्त हो जाएगी. एक वोट तक नहीं मिलेगा. और कांग्रेस वालों ने बोला कि हिमाचल की लड़कियों के रेट क्या हैं? पहाड़ी लड़कियों में इतना दम है कि इन्हें पहाड़ी थप्पड़ पड़ेगा कि लड़कियों की तो छोड़ो ये सब्जियों के भाव पूछना भूल जाएंगे.”
कंगना के इस बयान का जवाब विक्रमादित्य ने फेसबुक पर दिया है. उन्होंने भी कंगना के बयान का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है,
“जयराम ठाकुर और भाजपा कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि अपने कार्यक्रमों में ‘ठंडी छाछ’ और ‘नींबू सोडा’ का इंतजाम करके रखें. मुंबई से आई मोहतरमा को बीच बीच में पिलाते रहें. पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, हमें उनके सेहत की चिंता हो रही है.”
हालांकि, विक्रमादित्य ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें और कंगना के पोस्ट किए गए वीडियो में अंतर है. विक्रमादित्य के पोस्ट वाले वीडियो में सुना जा सकता है कि कंगना उनको ‘महाचोर’ कह रही हैं. कंगना के पोस्ट वाले वीडियो से ये वाला हिस्सा गायब है. लल्लनटॉप दोनों में से किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
सुप्रिया श्रीनेत से जुड़ा है मामला –
मार्च महीने में भाजपा ने कंगना रनौत को मंडी सीट से टिकट देने का एलान था. तब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट हुआ था. जो कंगना रनौत के बारे में था और आपत्तिजनक था. कंगना रनौत का अभी का सब्जियों के रेट वाला बयान इसी बयान से जुड़ा है. हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत ने तब कहा था कि ये पोस्ट गलती से हुआ था और इसके लिए माफी भी मांगी थी.