KANGANA RANAUT : काफी गुस्से में है कंगना, फिल्मफेयर पर करेगी केस, जानिए पूरा मामला

Date:

KANGANA RANAUT: Kangana is very angry, will file a case against Filmfare, know the whole matter

रायपुर। 67वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2022 की नामांकन सूची सामने आ गई है. इसमें बेस्‍ट एक्‍टर मेल कैटेगरी में जहां रणवीर सिंह को फिल्‍म ‘83’ के लिए नॉमिनेट किया गया है, वहीं कंगना को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस फीमेल कैटेगरी में फिल्‍म ‘थलाइवी’ के लिए जगह दी गई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी अपने बेबाक बयानों के लिए तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से कंगना ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है. लेकिन इस बार कंगना काफी गुस्से में हैं. उन्होंने फिल्मफेयर के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया।

काफी गुस्से में हैं कंगना – 

दरअसल, 67वें  Filmfare Awards 2022 के लिए nomination list आउट हो गई है। जहां  Ranveer singh  को ’83’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष श्रेणी में नामांकित किया गया था, वहीं कंगना को ‘थलाइवी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकित किया गया था। इसको लेकर वह नाराज हैं। आपको कंगना की ये वजह थोड़ी अजीब लग रही होगी.

फिल्‍मफेयर पर केस करेंगी कंगना –

जबकि अन्य actor and actress  इसके बारे में उत्साहित थे और Filmfare को धन्यवाद दिया। कंगना ने उन पर मुकदमा करने का फैसला किया। यह खबर जानकर किसी को भी झटका लग सकता है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह कदम उठाने की वजह भी बताई।

कंगना ने कही ये बात –

अपनी इंस्टा स्टोरी में, कंगना ने कहा कि उन्हें 2014 से Filmfare से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने 2014 से फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं से परहेज किया है लेकिन मुझे इस साल उनके पुरस्कारों में शामिल होने के लिए कई फोन आ रहे हैं। वह मुझे ‘थलाइव’ के लिए अवॉर्ड देना चाहते हैं।

कंगना ने यह भी कहा, ‘मैं हैरान हूं कि वह अब मुझे Nominate कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट लोगों को किसी भी तरह से प्रोत्साहित करना मेरी गरिमा, कार्य नीति के खिलाफ है, इसलिए मैंने फिल्मफेयर के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया..धन्यवाद।

‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना –

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म  ‘Emergency’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। Emergency में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...