
Kailashchandra Sharma passes away
रायपुर। सन् एंड सन ग्रुप के कैलाशचंद्रजी शर्मा का आज निधन हो गया। वे करीब 85 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार की सुबह 10.30 बजे बूढ़ापारा स्थित निवास पंचवटी से निकल कर मारवाड़ी शमशान घाट जाएगी। वे मनोज, संजय व सुनील शर्मा के पिता, राजेंद्र शर्मा के चाचा व दिनेश, महेश व श्याम शर्मा के बड़े पिताजी थे।