Trending Nowशहर एवं राज्य

Kabul Blast: काबुल में हुए 2 जोरदार धमाके, 6 लोगों की मौत; कई दर्जन घायल

Blast In Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो जोरादार धमाके हुए हैं. इन धमाकों की चपेट में आने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है और कई दर्जन लोग घायल हैं. बता दें कि ये दोनों धमाके पश्चिमी काबुल में हुए हैं. पहला धमाका मुमताज स्कूल में हुआ. चश्मदीद ने बताया कि इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं. दूसरा धमाका एक अन्य स्कूल के पास हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, पश्चिमी काबुल में हुए धमाकों की चपेट में दर्जनों लोग आ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई दर्जन लोग घायल हो गए. हालांकि धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने शनिवर को हवाई हमले किए थे. पाकिस्तानी एयरफोर्स के खोस्त और कुनार प्रांतों में हवाई हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने दक्षिणपूर्वी खोस्त प्रांत के स्पराई जिले में और पूर्वी कुनार प्रांत के शाल्टन जिले में वजीरिस्तान शरणार्थियों पर हवाई हमले किए.

पाकिस्तानी एयरफोर्स की कार्रवाई की अफगानिस्तान ने कड़ी निंदा की और विदेश मंत्रालय ने हमलों के जवाब में काबुल में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब किया. इसके बाद पाकिस्तान ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान-अफगान सीमा के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: