Journalist Ashish Singh passes away: नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह, डॉ रमन सिंह ने जताया दुःख

Journalist Ashish Singh passes away: रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह के निधन पर विस् अध्य्क्ष डॉ रमन सिंह ने दुःख जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी के सुपौत्र, श्री हरि ठाकुर जी के पुत्र, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक श्री आशीष सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
आशीष सिंह जी का देहांत मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, पिछले ही वर्ष उनकी किताब “रायपुर” का विमोचन मेरे आवास में पूरा हुआ था। इस दुखद समय में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करें।