रायपुर। एनडीए समर्थित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मिलने जनता कांग्रेस की सुप्रीमो रेणु जोगी अपने बेटे अमित के साथ वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल पहुंची और अपनी पार्टी विधायकों का समर्थन देने की घोषणा की। वहीं बसपा विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे ने भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे दिया। यहां बताना जरूरी होगा कि बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने पूरे देश भर में बसपा की ओर से समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।