Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : 5 मजदूरों की मौत, गोदाम की दीवार गिर जाने से बड़ा हादसा, अभी रेस्क्यू जारी

Death of 5 laborers, major accident due to collapse of warehouse wall, rescue continues

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर में एक स्थित एक गोदाम की शुक्रवार को दीवार गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. अभी तक 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे. ऐसे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

पुलिस के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 7 घायल खतरे के बाहर हैं. जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है. घायल लोगों को इलाज के लिए राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बावजूद डीएम व एसडीएम कार्यालय अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: