जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव…ये हैं वजह

Date:

पेंड्रा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आहवान पर आज गौरेला में कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया गया। आज जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव तय किया गया था. जिसके लिये गौरेला के रेनॉल्ड स्कूल परिसर में छोटी सभा का भी आयोजन किया गया।

जगदलपुर में खुलेंगे 2 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल

 

हालांकि प्रदर्शन के दौरान उस वक्त असमंजस की स्थिति बन गयी थी जबकि इसी परिसर में स्कूल षिक्षा विभाग के अंशकालीन सफाईकर्मियों की हड़ताल का पंडाल भी लगा था और दोनेां सभाएं एक साथ शुरु हुयी। हालांकि जेसीसीजे कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर सफाईकर्मियों ने थोड़े देर अपना प्रदर्शन स्थमित रखा और अमित जोगी भी अपना कार्यक्रम खत्म होने के बाद सफाईकर्मियों के आंदोलन में जाकर शामिल हुये और उनकी मांगों का समर्थन किया।

वहीं कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिये अमित जोगी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जैसे ही निकले पुलिस ने उनको रोक दिया और इसके बाद जेसीसीजे की ओर से गौरेला एसडीएम पुश्पेन्द्र शर्मा को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने की मांग की.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related