Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुआ धमाका, मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक धमाका हुआ है। इसकी आवाज सुनकर सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। यह आवाज कैसी थी और किस जगह हुआ। इसकी तलाश में सुरक्षाबल जुट गए हैं। पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में जवान जंगलों को खंगाल रहे हैं और उनके हाथों में बंदूकें हैं।
कुपवाड़ा में मिला विस्फोटक पदार्थ
उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक विस्फोटक पदार्थ मिलने से सनसनी फैल गई। यह विस्फोटक पदार्थ क्षेत्र के लंगेट इलाके में बारामूला-कुपवाड़ा रोड़ पर रखा गया था और सुबह रुटीन के गश्त के दौरान पुलिस व सैना की जवानों ने इस विस्फोटक पदार्थ जोकि एक बैग में रखा देखा गया था। उन्होंने फौरन बम निरोधक दस्ते को सूचित किया और इस बीच बारामूला-कुपवाड़ा रोड से गुजरने वाला यातायात भी सुरक्षा कारणों के चलते रोक दिया।
इधर, सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा और उन्होंने विस्फोटक पदार्थ जोकि पुलिस के अनुसार एक किलोग्राम के आसपास था, को निषक्रिय कर दिया। विस्फोटक पदार्थ निषक्रिय करने के साथ ही बारामूला-कुपवाड़ा रोड पर यातायात बहाल किया गया।