बाढ़ के पानी में उतरकर जडेजा की विधायक पत्नी ने बचाई लोगों की जान, वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

गुजरात। गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं। कई शहरों में पानी कई फुट तक भर चुका है। भारी बारिश के चलते अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तक की सेना की तीन टुकड़ियां बचाव अभियान में लगी हैं। इस बीच क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सामने आया है।
लोग कर रहे तारीफ
https://x.com/i/status/1828721058246955228
वीडियो में रिवाबा गहरे पानी में उतरकर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही हैं। वीडियो देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी पत्नी की तारीफ की है। बता दें कि एनडीआरएफ और राज्य की टीमों की एक बचाव टीम ने वडोदरा शहर के आसपास अपने घरों और छतों में फंसे लोगों को बचा रही है। रिवाबा गहरे पानी में उतरकर लोगों को सहारा देती दिख रही हैं। इसी के साथ वो अधिकारियों को भी निर्देश देती दिख रही हैं। वीडियो देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक एक्स यूजर ने कहा, ‘ये सचमुच अद्भुत है, हमें आप पर गर्व है।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘एक अच्छे लीडर की यही पहचान होती है, मुसीबत में लोगों के साथ खड़े होना।’