Trending Nowशहर एवं राज्य

सुनील इस्पात में आईटी और ईडी की संयुक्त टीम का छापा, IT की धमक से उद्योग जगत में फैली सनसनी

रायगढ़. जिले के सुनील इस्पात में आईटी और ईडी के संयुक्त टीम का छापा पड़ा है.आईटी की धमक से जिले के उद्योग जगत में सनसनी फैल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक क्षेत्र गेरवानी में स्थित सुनील इस्पात स्टील प्लांट में आज सुबह तड़के करीब 5 बजे आईटी की टीम ने रेड मारी है.आपको बता दें कि 31 जुलाई को आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि खत्म होते ही विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बड़ी कार्रवाई की है।

आज बुधवार सुबह आईटी अफसरों की एक बड़ी टीम ने राजधानी के इस्पात उद्योगों को घेरा है,जिंसमे खरोरा रोड स्थित एक उद्योग भी शामिल है। सालभर में यह दूसरी कार्रवाई बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो यह उद्योग अभी हाल ही में सेल आउट किया गया था। इसके अलावा रायगढ़ जिले में स्थित सुनील इस्पात में भी आईटी व ईडी की कार्रवाई चल रही है।

कार्यवाही को लेकर देर शाम तक विस्तृत जानकारी मिलने की सम्भावना है। फिलहाल उद्योग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वही आईटी और ईडी की संयुक्त टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

birthday
Share This: