IRAN PROTESTS: नई दिल्ली। ईरान में दिनों-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत ने बुधवार को एक एडवायजरी जारी कर ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द हिंसा प्रभावित देश छोड़ने को कहा है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवायजरी में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और विरोध प्रदर्शनों को कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का हवाला दिया गया है।
एडवायजरी में कहा गया है, “भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी 2025 को एक एडवायजरी के सिलसिले में और ईरान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है, वे उपलब्ध परिवहन के साधनों से ईरान छोड़ दें।”
प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें भारतीय नागरिक- एडवायजरी
यह नई चेतावनी क्षेत्र में बढ़े तनाव के माहौल में आई है, जिसनें ईरान के खिलाफ संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की चिंताएं और देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शामिल हैं। इस प्रदर्शनों में 2500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। भारतीय अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और अशांति वाले इलाकों से बचने का अनुरोध किया है।
दूतावास के संपर्क में रहे भारतीय
दूतावास ने दोहराया है कि सभी भारतीय नागरिकों पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और विरोध प्रदर्शनों वाले इलाकों से बचना चाहिए। ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए।
