IPS DANGI STATEMENT : New twist in the allegations against IPS Dangi, shocking facts revealed…
रायपुर। आईपीएस रतनलाल डांगी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बीच अब मामला नया मोड़ ले चुका है। डांगी ने डीजीपी अरुण देव गौतम को 14 बिंदुओं में पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोप लगाने वाली सब-इंस्पेक्टर की पत्नी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डांगी ने बताया कि महिला लगातार उन पर मानसिक दबाव बना रही थी, ब्लैकमेलिंग कर रही थी और निजी तस्वीरों व वीडियो कॉल्स के जरिए धमका रही थी। उनके अनुसार, महिला ने कई बार कार्यालय और घर में जहर की शीशी लाकर आत्महत्या की धमकी दी और उनके परिवार पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की।
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने वीडियो कॉल्स के दौरान स्नान और वर्कआउट के वक्त की निजी तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल किया। इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल परिवार और रिश्तेदारों को धमकाने में किया गया। इससे उनका परिवार गंभीर मानसिक तनाव में है।
खबर चालीसा से एक्सक्लूसिव बातचीत में आईपीएस रतनलाल डांगी ने बताया कि उन्होंने 15 अक्टूबर को ही डीजीपी को महिला के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्हें पहले से अंदेशा था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। महिला ने 16 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। डांगी ने दावा किया कि महिला के साथ कुछ अराजक तत्व मिले हुए हैं, जो उन्हें फंसाने, धमकाने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं ताकि सच सामने आ सके।
इससे पहले, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने डांगी पर सात साल से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले की जांच 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को सौंपी गई है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर उच्च निगरानी में जांच जारी है।