खेल खबरTrending Now

IPL 2024: BCCI का बड़ा एक्शन, IPL मैच के दौरान कमेंटेटर्स- खिलाड़ियों को फोटो- वीडियो डालने पर रोक

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने सभी कमेंटेटर, खिलाड़ी, आईपीएल फ्रेंचाइजों के मालिक और इनसे जुड़े सोशल मीडिया तथा कंटेट टीमों को सख्त हिदायत है कि वे मैच के दिन स्टेडियम की कोई भी फोटो या वीडियो अपने अकांउट पर शेयर नहीं करें। बीसीसीआई ने इस बात को लेकर टीमें, फ्रेंचाइजों के मालिका और सभी कमेंटेटरों को बता दिया है। भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है।

नियम को तोड़ने पर देने होंगे जुर्माना

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, आईपीएल अधिकारों के लिए ब्रॉडकास्टर बड़ी राशि देते हैं, इसलिए कमेंटेटर मैच के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो पोस्ट नहीं कर सकते। एक ऐसा वाक्या सामने आया है जहां कमेंटेटर ने मैदान से इंस्टाग्राम लाइव किया और फोटो भी शेयर की। एक वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आए। यहां तक कि आईपीएल की टीमें भी लाइव मैच के वीडियो पोस्ट नहीं कर सकती। वे सीमित संख्या में फोटो डाल सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच अपडेट पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाता है तो फ्रेंचाइजी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

कुछ खिलाड़ियों ने किया था उल्लंघन

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कुछ खिलाड़ियों ने मैच के दिन फोटो पोस्ट किए थे और उन्हें इसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों को भी मैच के दिन ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई है। खिलाड़ियों के सभी पोस्ट की निगरानी हो रही है। इन्हें नियमों के बारे में बताया गया है, लेकिन हम देख रहे हैं कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लाइव मैच का वीडियो शेयर करने पर आईपीएल की एक टीम पर नौ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: