वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली का किया गया निरीक्षण..यातायात व्यवस्था, अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिसिंग हेतु 6 बाइक पेट्रोलिंग को किया गया तैनात

Date:

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है एवं समय समय पर बेसिक पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्यवाही कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।

जिले में प्रभावी पुलिसिंग के उद्देश्य से आज उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण दौरान थाना में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेसिंग पुलिसिंग पर जोर देकर कार्य करने एवं जनता के हित एवं न्याय को सर्वोपरी रखकर निष्पक्ष कार्यवाही करने एवं आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही शहर में आम जनता के मन में भय मुक्त वातावरण निर्मित करने का निर्देश दिया गया है। इसी कडी में आज श्री मीणा के द्वारा शहर में मजबूत पुलिस एवं विश्वसनीय पुलिस के तर्ज पर शहर में दो पहिया पेट्रोलिंग की नई व्यवस्था तैनात किया गया है। जिसमें शहर अन्तर्गत 06 बाईक पेट्रोलिंग को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है।

जिसमें यातायात पुलिस को 02 मोटर सायकल पेट्रोलिंग जिसमें शहर के अन्दरूनी एवं तंग गलियों में यातायात संबंधी अव्यवस्था का निराकरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कोतवाली एवं बोधघाट थाना अन्तर्गत शहर के तंग गलियों एवं मोहल्लों में प्रभावी पुलिसिंग एवं पेट्रोलिंग के लिए 01-01 मोटर सायकल वाहन जिनमें 02-02 पुलिस बल तैनात किया गया है।

जो अन्दरूनी मोहल्लों में जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगें। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली एवं बोधघाट अन्तर्गत 01-01 मोटर सायकल आसूचना संकलन को ध्यान में रखते हुए सादे कपड़ो में तैनात किया गया है। जो शहर के अन्दरूनी एवं व्यस्तम इलाकों में सूचना संकलन कर आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही में प्रभावी भूमिका अदा करना है।

उक्त सभी वाहनों में अधिकारी कर्मचारियों को समुचित निर्देश देकर आज उप महानिरीक्षक/व.पु.अ.  मीणा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जगदलपुर शहर की ओर रवाना किया गया है। इस कार्यक्रम में उमनि/वपुअ  मीणा के अलावा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, प्रभारी यातायात शाखा कौशलेस देवांगन, वाहन शाखा प्रभारी याकुब खान एवं पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related