Trending Nowशहर एवं राज्य

प्यार में मिली बेवफाई, तो गर्लफ्रेंड बर्दाश्त नहीं कर पायी, फांसी लगाकर दे दी जान, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

रायपुर। प्यार में धोखा खाई एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बेवफाई का ऐसा सिला दिया कि जानने वाले की रूह कांप जाए। जिसने भी देखा उसने बस यही कहा कि यह तो केवल फिल्मों या फिर काल्पनिक कहानियों में होता है। प्यार में बेवफाई गर्लफ्रेंड बर्दाश्त नहीं कर पायी और फिर वो फांसी के फंदे पर झूल गयी। प्रेमिका की मौत के 22 दिन बाद पुलिस ने अब ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर दिया है। घटना रायपुर के खम्हारडीह इलाके का है, जहां 17 जुलाई को ग्रीन ग्लोरी नाम के अपार्टमेंट में 25 साल की लड़की ने फांसी लगा ली थी। युवती की लाश मिली तो प्रेमी के बेवफाई के किस्से सामने आये।

Share This: