Trending Nowखेल खबर

Indvsnz – टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से धो डाला, 3.0 से क्लीन स्वीप, ये रहे मैच के हीरो

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रन से हरा दिया. इस तरह से टीम ने सीरीज पर (India vs New Zealand T20 Series) 3-0 से कब्जा कर लिया है. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 184 रन का विशाल स्कोर बनाया. रोहित ने शानदार 56 रन की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 111 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच अब 25 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे पहले टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत की. टीम ने 2 ओवर में 21 रन बना लिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल (5) और छठी गेंद पर मार्क चैपमैन (0) को आउट कर विरोधी टीम को 2 जोरदार झटके दिए. उन्हाेंने अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (0) को बोल्ड कर टीम को मैच में काफी आगे कर दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 3 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. उन्होंने 36 गेंद पर 51 रन बनाए. 4 चौके और 4 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 40 रन तो बाउंड्री से ही बना डाले. लेकिन टीम का कोई अन्य खिलाड़ी टिककर नहीं खेल सका. 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट लिए. यह भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत का अंतर 53 रन का था. भारत ने एक नवंबर 2017 को दिल्ली में खेले गए टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया था.

इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता. लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. ईशान किशन (29 रन) और रोहित ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 69 रन जोड़े. लेकिन मिचेल सैंटनर (27 रन देकर तीन) ने इसके बाद न्यूजीलैंड की वापसी कराई.

श्रेयस अय्यर (25) और वेंकटेश अय्यर (20) की 36 रन की साझेदारी की. फिर हर्षल पटेल (18 रन) और दीपक चाहर (21*) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 50 रन बनाकर स्कोर को 180 रन के पार पहुंचाया. मैच में टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए थे. केएल राहुल और आर अश्विन मैच से बाहर थे. उनकी जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: