Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- नेहरू ने की थी पाकिस्तान की मदद

Indus Water Treaty: नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने संसद या अपने मंत्रिमंडल को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू की आलोचना की।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि नेहरू ने देश के हित की कीमत पर अपनी छवि चमकाने के लिए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक जल का उपयोग पाकिस्तान को करने की अनुमति दी गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इस संधि को स्थगित कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उस दौर के पापों को धो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बाद में नेहरू ने अपने एक सहयोगी से कहा कि उन्हें विश्वास था कि यह समझौता पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को किया सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के साथ-साथ सभी दलों से राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति बनाने की अपील भी की।





