
जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार कार्यकाल रविवार को खत्म हो गया उम्मीद थी कि जब तक नये कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार को प्रभारी कुलपति के नाम का ऐलान राजभवन ने कर दिया गया है, और पीजी कॉलेज के विज्ञान संकाय के विभाग की विभागाध्यक्ष इंदु मूर्ति को आगामी 6 महीने तक के लिए प्रभारी कुलपति बनाया गया है। उनके नाम का आदेश स्वयं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने निकाला है। माना जा रहा है कि सितंबर के पहले पखवाड़े में राजभवन नये कुलपति के नाम पर विचार कर लेगा और फिर स्थायी कुलपति के नाम का एलान कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि प्रो शैलेंद्र कुमार का कुलपति के तौर पर कार्यकाल काफी विवादों में रहा।