INDORE HONEYMOON MURDER MYSTERY : बेवफ़ा निकली सोनम, गाजीपुर में मिली जिंदा

Date:

INDORE HONEYMOON MURDER MYSTERY : Sonam turned out to be unfaithful, found alive in Ghazipur

इंदौर, 9 जून 2025. इंदौर की सोनम रघुवंशी, जिसने 28 दिन पहले राजा रघुवंशी से शादी की थी, अब पति की हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में है। शादी के बाद शिलांग हनीमून पर गई नवविवाहिता सोनम 17 दिन से लापता थी, लेकिन अब यूपी के गाजीपुर में ढाबे से जिंदा मिली है। और साथ ही सामने आया है एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा।

कैसे रचा गया ‘हनीमून मर्डर’ का खतरनाक प्लान?

11 मई को इंदौर में शादी, 20 मई को शिलांग हनीमून और 23 मई को राजा की हत्या। शादी के 12 दिन बाद राजा की लाश मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। उसकी पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई। वहीं सोनम पूरी तरह गायब थी।

17 दिन बाद सोनम खुद पहुंची ढाबे पर

9 जून की सुबह सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची और वहां से भाई को वीडियो कॉल कर जानकारी दी कि वह जिंदा है। भाई की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले।

हत्या का कारण – पुराना प्रेम प्रसंग

पुलिस सूत्रों का दावा है कि सोनम का पहले से किसी युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी वह उस प्रेमी के संपर्क में रही। आरोप है कि राजा को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर मार दिया।

अब तक की जांच में सामने आया है कि इस हत्या में चार लोग शामिल थे – तीन को इंदौर से और एक को यूपी से पकड़ा गया है। एक आरोपी अभी फरार है।

सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स ने खोले राज

22 मई को होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें सोनम और राजा एक स्कूटी पर नजर आ रहे हैं। यही स्कूटी बाद में लावारिस मिली। इसके अलावा 23 मई को सोनम ने राजा की मां से आखिरी बार बात की थी। कॉल में कहा, “मां, ये मुझे झरना देखने ले आए हैं…”

मां की भावुक प्रतिक्रिया

सोनम की मां संगीता ने कहा “धन्यवाद जो बेटी मिल गई, पर अब कातिल का पता लगाना बाकी है। ये भी दुख है, वो भी दुख है।”

अब इंदौर और शिलांग पुलिस की टीमें गाजीपुर पहुंच गई हैं और सोनम से पूछताछ जारी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related