Flirting in Indore : Australian women’s cricket team molested in Indore, accused arrested
इंदौर। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया। घटना तब हुई जब खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से एक कैफे की ओर जा रही थीं। बाइक सवार आरोपी ने दोनों खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार किया।
जैसे ही घटना हुई, खिलाड़ियों ने तुरंत SOS नोटिफिकेशन भेजा। सूचना मिलने पर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और शिकायत दर्ज कर आरोपी अकील खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने बताया कि राहगीर ने संदिग्ध बाइक का नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने कहा कि मामले की जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहीं कोई कमी तो नहीं हुई।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हैं। दोषी को कानून के तहत सजा मिलेगी।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला टीम की दो सदस्यों के साथ बाइक सवार ने अनुचित व्यवहार किया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
यह घटना साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले से पहले हुई है। मुकाबला 25 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
