Indian Railway : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें घंटो रहेंगी लेट, देखें सूची

Indian railway: रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट रहने वाली हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक अलग-अलग तारीखों में होने हैं, जिसके चलते कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस संबंध में रेलवे ने 4 अगस्त को भी प्रभावित ट्रेनों की जानकारी साझा की थी. उसी जानकारी का संशोधन आज जारी किया है.
बता दें, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन परियोजना, जो 206 किलोमीटर लंबी है. अब तक 150 किलोमीटर से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. यह व्यस्त रेलमार्ग उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है.
देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें:
दिनांक 02 सितम्बर 2025 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
दिनांक 03 सितम्बर 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 03 सितम्बर, 2025 को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 03 सितम्बर, 2025 को पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
दिनांक 18478 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
दिनांक 03 सितम्बर, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
दिनांक 02 सितम्बर 2025 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.
दिनांक 02 सितम्बर, 2025 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.