भारतीय रेलवे: एक से 8 फरवरी तक 18 ट्रेनें फिर हुई कैंसिल, जाने कौन-कौन सी ट्रेने रहेगी रद्द…
दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे ने एक साथ फिर से 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी के काम के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। विकास काम की वजह से रानी कमलापति एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर समेत 18 ट्रेनों को एक से 8 तक रद्द कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
रद्द होने वाली गाडियां
1. 2 फरवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. 3 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. 5 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. 6 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5.1 फरवरी से 8 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. 31 जनवरी से 07 फरवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. एक, 6 और 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 2, 7 और 9 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. 3 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. 6 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11. 1, 4 व 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12. 2, 5 व 9 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. 2 व 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14. 4 व 6 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15. 06 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16. 9 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17. 1 व 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18. 3 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बिलासपुर-कटनी मेमू बीच रास्ते में रहेगी रद्द
1. एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त होगी तथा चंदियारोड़-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
2. एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।