खेल खबरTrending Nowमनोरंजन

भारतीय क्रिकेटर Ishan Kishan के पिता Pranav Pandey राजनीति में डेब्यू करने को तैयार, इस पार्टी में होंगे शामिल

नई दिल्ली। दुनियाभर में ऐसे कई क्रिकेटर्स है, जिन्होंने क्रिकेट में चमकने के बाद राजनीति में भी दमदार पारी खेली। इनमें से कुछ ऐसे क्रिकेटर भी रहे, जिनके परिवार का राजनीति से कनेक्शन रहा, लेकिन उन्होंने क्रिकेट में अपने सपने को पूरा करने की ठानी।मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय (Pranav Pandey JDU) काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन के पिता, जिन्हें चुन्नू नाम से जाना और पहचाना जाता है। वह आज राजनीति में डेब्यू करने जा रहे हैं। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले बिहार की सत्तारुढ़ जदयू (JDU) में ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय आज शामिल होने जा रहे हैं।

दरअसल, बिहार में 13 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर मतदान होना है। वहीं, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दोपहर 3 बजे ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे जनता दल यूनाइटेड की सदस्या लेते हुए नजर आएंगे।

कौन हैं प्रणव पांडे? (Who is Pranav Pandey)

प्रणव पांडे, भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता हैं। वह पेशे से बिल्डर हैं। वह अपने परिवार के साथ बिहार में रहते हैं, जहां वह एक मेडकिल स्टोर चलाते हैं। प्रणव पांडे एक ब्राह्मण परिवार से है। ऐसी अटकलें हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी राज्य चुनाव में प्रणव पांडे को नवादा या ओबरा विधानसभा सीट से मैदान में आज उतार सकते हैं। बता दें कि प्रणव पांडेय की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन होने के साथ-साथ एक फेमस महिला चिकित्सक हैं। प्रणव कुमार के पिता रामउग्रह सिंह गोरडीहा में रहते हैं और खेती करते हैं।

Ishan Kishan भारत-ए टीम का हैं हिस्सा

बता दें कि ईशान किशन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है। मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई 15 सदस्यीय भारत ए टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटना से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते वक्त जब कार में बैठते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी मां और दादी को उन्हें खूब प्यार करती हुई नजर आ रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: