INDIA US RELATIONS : भारत अमेरिका के लिए सबसे अहम देश – सर्जियो गोर

Date:

INDIA US RELATIONS : India is the most important country for America – Sergio Gor

नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने साफ कहा है कि वाशिंगटन के लिए भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई देश नहीं है। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर लगातार बातचीत चल रही है और अगली बैठक मंगलवार को प्रस्तावित है।

अमेरिकी दूतावास में कार्यभार संभालते समय पत्रकारों और स्टाफ से बातचीत में गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में अपने मतभेद सुलझा ही लेते हैं।

गोर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ऐसे में ट्रेड डील को अंतिम रूप देना आसान नहीं है, लेकिन दोनों देश इसे पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने साफ किया कि व्यापार के अलावा सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग लगातार बढ़ाया जाएगा।

पैक्स सिलिका गठबंधन में भारत की एंट्री

सर्जियो गोर ने ऐलान किया कि भारत अगले महीने ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनेगा। यह अमेरिका की नई पहल है, जिसका उद्देश्य जरूरी मिनरल्स, एनर्जी इनपुट, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद सप्लाई चेन तैयार करना है।

इस गठबंधन में पहले ही जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और इजराइल शामिल हैं। भारत के जुड़ने से इसे और मजबूती मिलने की बात कही गई है।

ट्रंप के भारत दौरे के संकेत

गोर ने संकेत दिए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के रिश्तों का प्रतीक है। ट्रंप अक्सर अपनी पिछली भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोस्ती का जिक्र करते हैं।

गोर ने दो टूक कहा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी आने वाले समय में और मजबूत होगी और वह इस रिश्ते को एक महत्वाकांक्षी एजेंडे के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related