chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

भारत-रूस जनसंपर्क एवं मीडिया सम्मेलन सम्पन्न, PRSI और AKOC ने किया सहयोग समझौता

India-Russia Public Relations and Media Conference concluded, PRSI and AKOC signed cooperation agreement

नई दिल्ली। भारतीय जनसंपर्क सोसाइटी (PRSI) और रूसी संचार परामर्श संघ (AKOC) के संयुक्त तत्वावधान में भारतरूसजनसंपर्क एवं मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच जनसंपर्क क्षेत्र में सहयोग, ज्ञान साझा करने और कौशल विकास को बढ़ावा देना था।

• PRSI अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने वसुधैव कुटुंबकम दर्शन का उल्लेख करते हुए द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर दिया।

• विशेषज्ञों ने जनसंपर्क को राष्ट्रों और संस्थानों के बीच रचनात्मक संबंध बनाने का सशक्त माध्यम बताया।

• आंद्रे बराननिकोव ने ब्रांड डिप्लोमेसी और सांस्कृतिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

• मिखाइल मासलोव ने कहा कि AI जनसंपर्क को नया आयाम देगा, लेकिन मानव रचनात्मकता को प्रतिस्थापित नहीं करेगा।

• प्रो. तनु डंग ने गलत सूचना का मुकाबला करने और स्मार्ट PR की अहमियत पर बल दिया।

सम्मेलन के परिणाम:

• PRSI और AKOC के बीच ज्ञान साझा करने और शोध को बढ़ावा देने हेतु MoU पर हस्ताक्षर।

• रणनीतिक संचार और सर्वोत्तम प्रथाओं पर पेशेवरों को साझा मंच मिला।

• भारत-रूस के बीच सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति बनी।

आयोजक संस्थाएं:

• भारतीय जनसंपर्क सोसाइटी (PRSI) – 66 वर्ष पुरानी शीर्ष संस्था।

• एसोसिएशन ऑफ पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट कंपनियां (AKOC) – रूस की अग्रणी जनसंपर्क संस्था।

Share This: