Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING : भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को मिली राहत, अटारी बॉर्डर से देश छोड़ने की अनुमति, 786 नागरिक लौटे पाकिस्तान

INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING : Pakistani citizens living in India got relief, permission to leave the country from Attari border, 786 citizens returned to Pakistan

नई दिल्ली/अमृतसर, 01 मई 2025। INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING  केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए देश छोड़ने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए स्पष्ट किया है कि अब पाकिस्तानी नागरिक उचित मंजूरी के साथ अगले आदेश तक अटारी के एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) से पाकिस्तान जा सकते हैं।

INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING  इससे पहले सरकार ने 30 अप्रैल 2025 से अटारी सीमा को बंद करने का निर्देश दिया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। गृह मंत्रालय के नए निर्देश में कहा गया, “आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन के साथ अब यह आदेश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को उचित मंजूरी के साथ अगले आदेश तक अटारी ICP के जरिए भारत छोड़ने की अनुमति दी जा सकती है।”

INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING  केंद्र सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय कश्मीरी नागरिक पाकिस्तानी आतंकियों की गोलीबारी में मारे गए थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया था।

INDIA PAKISTAN BORDER CROSSING  सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह दिनों में कुल 786 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 55 राजनयिक और उनके सहायक स्टाफ भी शामिल हैं, अटारी-वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान लौट चुके हैं। इस फैसले से उन पाकिस्तानी नागरिकों को अस्थायी राहत मिली है जो भारत में वीजा की समयसीमा या अन्य कारणों से फंसे हुए थे।

 

 

Share This: