IND vs ZIM T20 : भारत ने 10 विकेट से जीता मुकाबला, जिम्बाब्वे को हराकर जीती सीरीज

IND vs ZIM T20: India won the match by 10 wickets, won the series by defeating Zimbabwe
शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को चौथे टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 93 रनों की कमाल की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल ने भी पचासा जड़ा. भारत ने 153 रनों के लक्ष्य को 15.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. युवाओं की टीम की यह जिम्बाब्वे पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 20 ओवर में 152 के स्कोर पर रोक दिया. तुषार देशपांडे ने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट अपने नाम किया. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.