IND vs SA: रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को दूसरा वन डे मैच भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के साथ अफ्रीकी खिलाड़ी रांची में मैच के बाद 1 दिसंबर को सुबह रायपुर पहुंचकर नवा रायपुर के होटल मेफेयर रेसार्ट में रुकेंगे. 2 दिसंबर को दोनों टीम अलग अलग समय पर स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाएंगी.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि होटल में दोनों टीमों के लिए खाने के अलग-अलग मेन्यू का इंतजाम किया गया है. इन्हें कांटिनेंटल के अलावा छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजनों का भी स्वाद चखाया जाएगा.
