Trending Nowशहर एवं राज्य

INCOME TAX SLAB CHANGED : आपके कितने पैसे बचेंगे ? जानिए बजट की और भी खास बातें …

INCOME TAX SLAB CHANGED: How much money will you save? Know more special things about the budget…

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिसका सीधा फायदा लाखों लोगों को होगा। इस ऐलान से मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय सीमा भी 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है।

जानिए नए टैक्स स्लैब में कितना टैक्स लगेगा –

12 लाख रुपये तक की कमाई पर – कोई टैक्स नहीं
12 से 16 लाख रुपये तक की कमाई पर – 15% टैक्स
16 से 20 लाख रुपये तक की कमाई पर – 20% टैक्स
20 से 24 लाख रुपये तक की कमाई पर – 25% टैक्स
24 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर – 30% टैक्स

टैक्स छूट की सीमा में बदलाव –

वित्त मंत्री ने इस बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा को भी बड़ा बदलाव किया है। अब तक यह सीमा 7 लाख रुपये थी, जो बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है।

इनकम टैक्स छूट सीमा का इतिहास –

2005 में – 1 लाख रुपये
2012 में – 2 लाख रुपये
2014 में – 2.5 लाख रुपये
2019 में – 5 लाख रुपये
2023 में – 7 लाख रुपये
2025 में – 12 लाख रुपये

अन्य महत्वपूर्ण फैसले –

TCS की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
TDS की सीमा 6 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे टैक्सपेयर्स पर दबाव कम होगा।
दो घर के मालिकों को टैक्स में राहत दी जाएगी, और रेंट पर TDS की सीमा 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

टैक्सपेयर्स को कितना फायदा मिलेगा? –

18 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को 70,000 रुपये की टैक्स में छूट मिलेगी।
12 लाख रुपये सालाना कमाने वाले को 80,000 रुपये का फायदा होगा।

इस नए इनकम टैक्स स्लैब और टैक्स छूट से लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, जो उनके जीवन को और आसान बनाएगी।

 

 

 

 

 

birthday
Share This: