Income Tax Raid: आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के आधे दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व उनके संचालकों के घरों पर भी छापा मारा है। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। छापेमारी करने वाली टीम लखनऊ, प्रयागराज व दिल्ली की बताई जा रही है। इसमें विभाग के स्थानीय अधिकारी भी शामिल हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम फ्लोर मिल संचालक, होटल उद्यमी, आटोमोबाइल सेक्टर, रियल ईस्टेट और एक अन्य व्यापारी के यहां कार्रवाई में जुटी हुई है।
