देश दुनियाTrending Now

सड़क किनारे गंदी कार पार्क करने पर इस देश में लगाया जाता है 11000 रु. का जुर्माना, जानें कहा और क्यों बनाया गया ये नियम

नई दिल्ली। सड़क पर सिग्नल तोड़ना, बिना हेलमेट ड्राइविंग करना, सीटबेल्ट ना लगाने जैसी चीजों को लेकर अमूमन चालान होते रहते हैं। क्या आपने सुना है कि गाड़ी गंदी होने पर किसी को भारी-भरकम चालान भरना पड़ गया? दरअसल,UAE के दुबई शहर में नियम है कि अगर कोई अपनी गंदी कार को सार्वजनिक पार्किंग या सड़क पर पार्क करता है, तो उसे 500 दिरहम (लगभग 11 हजार रुपये) का जुर्माना भरना पड़ेगा। Dubai में यह नियम 2019 में लाया गया था। आइए जानते है कि इस नियम को लाने के पीछे क्या कारण है?

क्यों बना ये नियम?

नियम लाने से पिछले कई सालों में दुबई में देखा गया था कि वहां लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क करके लंबी छुट्टियों पर चले जाते थे। कई दिनों तक सड़क किनारे वाहन खड़े रहने से उन पर धूल जम जाती है। साफ-सफाई रखने की वजह से ही दुबई में धूल भरी या गंदी गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाने लगा।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: