Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी के कचना में, 5 वें माले से गिरी युवती की मौत, सुसाइड या मर्डर..?

रायुपर। राजधानी के कचना इलाके में बीती शाम एक युवती पांचवे मंजिल से नीचे गिरी, पलक झपकते ही उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि युवती ने कूदकर जान दी है, लेकिन वारदात संदिग्ध नजर आ रहा है। युवती की उम्र महज 19 साल थी, उसका नाम रेशमा बानो बताया जा रहा है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिस युवक अरबाज से उसका प्रेम संबंध था, वह फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी के कचना इलाके के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती शाम एक 19 साल की युवती को इमारत के पांचवें माले से गिरते हुए देखा गया है। आज गुरुवार को इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने कूदकर जान दी है या फिर उसे किसी ने फेंका है। फिलहाल यह जांच का विषय है।

इस बि​ल्डिंग से गिरी युवती
इस बि​ल्डिंग से गिरी युवती

इस मामले में खम्हारडीह पुलिस की तरफ से जो कुछ सामने आया है, उसके मुताबिक रेशमा का इसी इलाके के निवासी अरबाज से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन रेशमा के घरवालों को रिश्ता रास नहीं आता था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अरबाज से भी विवाद हुआ था। घटना के दिन युवती छत पर थी और काफी देर तक उसने वहां पर वक्त बिताया।

सुसाइड नोट मोबाइल पर

वारदात के बाद पुलिस ने रेशमा का मोबाइल जप्त कर लिया है। उसके मोबाइल में एक सुसाइड मैसेज भी पुलिस को मिला है। इस मैसेज में लिखा गया है- सॉरी मम्मी-पापा, मैं आप सभी से बेहद प्यार करती हूं, मैं अरबाज से भी प्यार करती हूं। मेरी वजह से किसी को तकलीफ न हो, इसलिए अब मैं जान दे रही हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना। पुलिस इस घटना के बाद शुक्रवार को युवती के परिजनों से पूछताछ कर सकती है। फिलहाल कचना की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कई परिवार इस हादसे की वजह से गम में हैं। कॉलोनी के दूसरे परिवारों से रेश्मा के परिजनों के भी घरेलू संबंध थे।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: