फिल्म आदिपुरूष में हिन्दू समाज के आराध्यों के अपमान के विरोध में कांग्रेसजनों का फूटा गुस्सा…पुतला दहन कर फिल्म निर्माणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230621-WA0138-750x450.jpg)
कवर्धा। फिल्म आदिपुरूष में हिन्दू समाज के आराध्यों के अपमान के विरोध में कांग्रेसजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जिलेभर से आये कांग्रेसजनों ने आदिपुरूष फिल्म निर्माणकर्ताओं का पुतला जलाने के साथ ही विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से इस फिल्म को बनवाने का आरोप लगाया।
सेंसर बोर्ड भी पूरी तरह जिम्मेदार-कन्हैया-
आदिपुरूष का देशभर में विरोध हो रहा है। कांग्रेस पार्टी इस फिल्म के विरोध में खुलकर सामने आ गयी है। आज जिले के अलग स्थानों से कवर्धा पहुंचे प्रमुख कांग्रेसजन भरी दोपहरी को कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा) के सदस्य श्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि फिल्म आदिपुरूष में जिस तरह से हिन्दुओं के आराध्यों को प्रस्तुत किया गया है उससे समस्त हिन्दु समाज अपमानित महसूस कर रहा है। आदिपुरूष फिल्म बनाने वाले ने जानबूझकर हिन्दुओं के आराध्यों के पात्रो के जिस तरह संवाद बुलवायें हैं वो बहुत ही आपत्तिजनक है। इसके लिए फिल्म सेंसर बोर्ड भी जिम्मेदार है जिसने इस फिल्म को हरी झण्डी दी है। कन्हैया अग्रवाल ने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक ओम राउत, लेखक व गीतकार मनोज मुंतशीर सहित फिल्म निर्माण में शामिल टीम के सभी जिम्मेदारों पर जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
आराध्यों का अपमान नहीं सहेंगे – नीलू चंद्रवंशी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ(नीलू) चंद्रवंशी ने कहा कि देशभर का हिन्दू समाज इस फिल्म के विरोध में सामने आया है लेकिन केन्द्र सरकार गहरी नींद में सोई है। खुद को धर्म का ठेकेदार बताने वाले लोग हिन्दू समाज के आराध्यों के अपमान पर खामोश क्यों हैं? कांग्रेस पार्टी इस फिल्म का खुलकर विरोध करती है। कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजन सिग्नल चौक पहुंचे। कांग्रेसजन फिल्म बनाने वाले मुर्दाबाद, फिल्म बनवाने वाले मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। यहां पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया।
सी.एम. बघेल भी जता चुके है नाराजगी –
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आदिपुरूष के फिल्मांकन को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने यह भी कहां है कि यह फिल्म भाजपा को प्रमोट करने के लिए बनाए गई है।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ये हुए शामिल –
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी, गणेशनाथ योगी, होरी राम साहू, भगवान सिंह पटेल, नीलकंठ साहू, अशोक सिंह, संतोष अवस्थी, सत्येन्द्र वर्मा, पंचू कोसरिया, आनंद ओगरे, डॉ. किशोर साहू, ईश्वरशरण वैष्णव, विजय पांडेय, मोहम्मद कलीम, जमील खान, चोवा राम साहू, दुखहरण सिंह, कृष्णा नामदेव, मनीष चन्द्रवंशी, रामाधार, पदुम सेन, रामचरण पटेल, गोरेलाल चन्द्रवंशी, शीतेष चन्द्रवंशी, हस्ती कुमार, रामचरण साहू, विमल साहू, नंदकिशोर सेवई, बांके पटेल, सुरेश पटेल, मोहन निषाद, अंजू राम पटेल, चंद्रशेखर नागराज, अजय यादव, पूरननाथ योगी, संतोष कुमार धुर्वे, नाराणी टोण्डर, रानू दुबे, मुस्कान देशलहरे, शेख अनवरी, रौशनी मेरावी, फूलमती डहरिया, चंद्रिका रजक, भरत सिंह वर्मा, उमाशंकर साहू, शमशाद बेगम, परेटन, कृतिका कश्यप, सुनील साहू, नेतराम जंघेल, मोतीराम जायसवाल, हरिराम पटेल, आनंद सिंह साहू, सूरज वर्मा, देवराज पाली, चंद्रकुमार शिवारे, शनद कुमार जायसवाल, परमेश्वर धृतलहरे, मेहुल सत्यवंशी, चन्द्रहास बंजारे, किरोत साहू आदि कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।