
In Pakistan, “kidneys of children were removed” on the pretext of treatment
सादीकाबाद, पाकिस्तान। पंजाब प्रांत के सादीकाबाद से एक बेहद चौंकाने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पथरी के इलाज के नाम पर 25 ग्रामीणों की किडनी धोखे से निकाल ली गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीण खाटों पर लेटे हैं, उनके पेट पर पट्टियां बंधी हुई हैं, और दावा किया जा रहा है कि ये सभी किडनी तस्करी के शिकार हुए हैं। स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की है, हालांकि पंजाब सरकार या पाकिस्तान के किसी आधिकारिक स्रोत ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
इलाज के नाम पर रची गई खौफनाक साजिश
जानकारी के अनुसार, इन ग्रामीणों को बताया गया कि उनकी किडनी में पथरी है और ऑपरेशन जरूरी है। कथित डॉक्टरों ने इन ग्रामीणों को सस्ते इलाज का झांसा देकर उन्हें बेहोश किया और फिर किडनी निकाल ली। ऑपरेशन के बाद जब पीड़ितों को होश आया, तो उन्हें अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह फर्जी डॉक्टरों का था, जो गरीब और अशिक्षित लोगों को निशाना बनाकर अंग तस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे थे।
वीडियो वायरल, पाकिस्तान पर उठे सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पाकिस्तानी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन बता रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान को “असफल राष्ट्र” करार देते हुए कहा कि वहाँ अब नैतिकता और मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं बचा।
ग्रोक ने क्या कहा?
इस मामले की सच्चाई जानने के लिए कई लोगों ने AI टूल ‘ग्रोक’ का सहारा लिया। ग्रोक ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन यह भी कहा कि पाकिस्तान में अंग तस्करी एक गंभीर समस्या रही है और इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।
प्रशासन की चुप्पी, जनता में आक्रोश
अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लोग दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। साथ ही, इस मामले की सघन जांच और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग भी सोशल मीडिया पर तेजी से उठ रही है।