मन की बात में ‘मूणत’ पर भिड़े कार्यकर्ता, रायपुर पश्चिम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के नाम के लगे नारे

रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में रायपुर के कद्दावर नेता और भाजपा सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत के इलाके में सब कुछ ठीक नहीं है। चुनावी बिगुल फूंके जाने के बाद शहर की पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अंदर ही नए समीकरण खड़े होने लगे हैं। क्षेत्र के गुढ़ियारी का वो हिस्सा जहां कभी पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नाम का सिक्का चलता था, वहां कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू के जयकारे लग रहे थे। वहीं ‘मन की बात ‘ वॉट्सऐप ग्रुप में भी पूर्व मंत्री के नाम पर टकराव शुरू हो गया है। गुढ़ियारी में 9 अगस्त की रात मोतीलाल साहू का जन्मदिन मनाया गया। इलाके के साहू समाज के लोगों ने भव्य पंडाल लगाकर उनका स्वागत किया। इस इलाके को पार्टी के सबसे बड़े नेता राजेश मूणत का गढ़ माना जाता है। नाम उजागर न करने की शर्त पर कुछ कार्यकर्ताओं ने यह स्वीकार किया कि अब इलाके के साहू समाज के लोग यह चाहते हैं कि उनका अगला विधायक समाज से हो। पिछले विधानसभा चुनाव में मोलीाल साहू ने पाटन से भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।
वॉट्सऐप चैट से नया बखेड़ा
रायपुर पश्चिम इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है, ‘मन की बात जिला रायपुर’। इस ग्रुप में इलाके के कद्दावर भाजपा नेता राजेश मूणम के खिलाफ बयानबाजी की गई है। आपस में कार्यकर्ता मूणत के काम करने के रवैये को लेकर झगड़ पड़े। एक कार्यकर्ता ने मूणत के खिलाफ कुछ बातें लिख दी तो कुछ ने कहा कि इस तरह से ग्रुप में अपने नेता के खिलाफ बात करना ठीक नहीं। फिलहाल इन सबके बीच मोतीलाल साहू भी पश्चिम विधानसभा की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।
मूणत बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता
पश्चिम विधानसभा इलाके में सुलग रही सियासी चिंगारी के बारे में पूछे जाने पर राजेश मूणत ने कहा कि इस तरह की बातों से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता। किसी वॉट्सऐप ग्रुप में लोगों को लिखने बोलने की आजादी है, ना मेरा कार्यकर्ताओं से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और ना ही ऐसी किसी बात को तवज्जो दिया जाना चाहिए।