बगदेही में एसडीओपी और टीआई ने सामुदायिक पुलिसिंग हेतु ली बैठक, साइबर क्राइम, ठगी सहित अन्य अपराधों से बचने बताए उपाय

Date:

In Bagdehi, SDOP and TI took a meeting for community policing, told ways to avoid cybercrime, fraud and other crimes

दीपक साहू धमतरी। कुरुद अनुविभाग के एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल और नवपदस्थ टीआई दीपा केंवट ने ग्राम बगदेही में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए ग्रामीणों की बैठक ली। जिसमें दोनों अधिकारियों ने सायबर क्राइम, ठगी, लूट समेत अन्य अपराधों से बचने के उपाय बताते हुए जागरूक तथा सतर्क रहने अपील की।

शुक्रवार शाम कुरुद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कृष्ण कुमार पटेल और थाना प्रभारी दीपा केंवट क्षेत्र के ग्राम बगदेही पहुंचे। जहां साहू सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की बैठक ली।जिसका उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग बताया। जिस पर जोर देते हुए एसडीओपी श्री पटेल ने कहा अपराध को लोगों की मदद से ही रोका जा सकता है। जिसके लिए जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने बताया कि लूट, फरेब, ठगी के शिकार होने से कैसे बचा जा सकता है।भोले भाले लोगों को ठगने आरोपियों द्वारा साइबर मोबाइल क्राइम, सोने चमकाने, रुपए दोगुना करने, एटीएम से रकम निकालने, जैसे अनेक हथकंडे अपनाएं जाते हैं।जिससे हमें सतर्क और जागरूक होने की जरूरत है जिसके लिए जानकारी सम्बंधित बैंको,, पुलिस की मदद ली जा सकती है।टीआई दीपा केंवट ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्स शॉप के माध्यम से ब्लैकमेलिंग, ठगी एवं अन्य अपराधों से बचने के तरीके बताए गए। साथ ही आजकल भवन निर्माण मटेरियल की खरीदी की रकम वसूली के आड़ में कुछ गिरोह सक्रिय है उससे भी सतर्क रहने अपील की गई। ग्रामीणों ने भी सामुदायिक पुलिसिंग का स्वागत करते हुए कहा कि यह तभी सार्थक होगा जब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का सरंक्षण अवैध कारीबारियों एवं असामाजिक तत्वों ,अपराधियों को न मिले। जिसका भरोसा एसडीओपी श्री पटेल ने ग्रामीणों को दिलाया। सरपंच रामचन्द्र साहू ने सामुदायिक पुलिसिंग की पहल का स्वागत करते लोगों को बताए गए अपराधों से बचने तथा पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन देते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक में जनपद सदस्य गजेन्द्र साहू, उपसरपंच नरसिंग साहू, सोसाइटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, ग्राम पटेला जीवनलाल साहू, मीडिया प्रभारी दीपक साहू, ईश्वर सिंह साहू, उत्तम मंडावी, सरानंद साहू, जितेंद्र साहू, रामसाय साहू, सोमनाथ साहू, हरिश्चंद्र साहू, युवराज साहू, नोहर साहू, नरेश साहू, रविशंकर साहू, सुबेलाल यादव, भोज ध्रुव, लोकेश्वर साहू, लक्ष्मीकांत साहू, योगेंद्र साहू, चंद्रहास साहू, श्रीमति मानकी साहू, सरोजनी साहू, रूखमणी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related