Trending Nowदेश दुनिया

IMRAN KHAN : इमरान खान ने खुद को कहा ‘गधा’, इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

Imran Khan calls himself a ‘donkey’, the interview is increasingly viral on social media

डेस्क। सत्ता जाने के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बौखला गए हैं। एक तरफ जहां वो शहबाज शरीफ को कोस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खुद को गधा कह रह हैं। इमरान खान के इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं- मैं ब्रिटिश सोसाइटी का हिस्सा भी था, उन्होंने मुझे वेलकम किया, बहुत कम लोगों को ब्रिटिश सोसाइटी इस तरह स्वीकार करती है। लेकिन मैने कभी उसको अपना घर नहीं समझा। क्योंकि मैं पाकिस्तानी था, मैं जो मर्जी कर लूं… मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। इसके बाद इमरान खान कहते हैं आप अगर गधे के ऊपर लकीरे डाल दें तो वो जेबरा नहीं बन जाता। वो गधा, गधा ही रहता है।

इमरान खान इससे पहले भी इस तरह के अजीब बयान देते रहे हैं। महंगाई के सवाल पर एक बार इमरान खान से जब सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो आलू टमाटर का दाम जानने राजनीति में नहीं आए हैं। इसी तरह का एक और बयान इमरान खान ने दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के जाते ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे हो जाएंगे। ऐसे ही एक बार इमरान खान ने पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन अपराधों के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों को जिम्मेदार ठहरा दिया था।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: