Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अहम बैठक आज फिर…

रायपुर। 22 अगस्त से चल रहे हड़ताल में गतिरोध समाप्त होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है । कल फेडरेशन की मुख्य सचिव से मुलाकात भी हुई और देर शाम सरकार ने अपना रुख सख्त करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के लिए आदेश भी जारी कर दिया जिसमें हड़ताल में शामिल न रहने वाले कर्मचारियों के पूर्व हड़ताल अवधि के अवकाश को स्वीकृत करते हुए जहां वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है वही वर्तमान समय में हड़ताल में रहने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है । इससे यह तो साफ है कि बात नहीं बन पा रही है इधर हड़ताल के आगे की रणनीति को बनाने के लिए फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें हड़ताल संबंधित बड़ा निर्णय लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक आज ,दिन मंगलवार को शंकर नगर रायपुर स्थित प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित हैं। उक्त बैठक में फेडरेशन एवम् मुख्य सचिव के बीच हुए संवाद एवम् आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार हेतु विस्तृत चर्चा कर महत्पूर्ण निर्णय लिया जाएगा। बैठक में समस्त प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री, संभाग प्रभारी,संभाग संयोजक एवं जिला संयोजक सादर आमंत्रित है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: