Trending Nowशहर एवं राज्य

भारत में कोरोना के 5439 नए केस

दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का असर अब भारत में कम होने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 22,031 लोग ठीक हुए हैं. साथ ही इस दौरान देश में 5,439 नए केस सामने आए हैं. देश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 1.70 फीसदी है. देश में एक्टिव केस 65,732 हो गए हैं. चीन में हाहाकार चीन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की दहशत बढ़ने लगी है. आलम ये है कि कोरोना के बाजार एक बार फिर से बंद होने लगे हैं. 24 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. कई सेवाएं निलंबित कर दी हैं. कोविड-19 से डर इस कदर हावी है कि लोगों से वर्क फ्रॉम करने के लिए कहा गया है.  के मुताबिक चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन में अधिकारियों ने सोमवार को COVID-19 के प्रकोप को देखते हुए दुनिया के सबसे बड़े हुआकियांगबेई के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसके साथ ही 24 मेट्रो स्टेशनों की सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. इसके अलावा 3 बड़ी इमारतों को भी 2 सितंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं, इन बिल्डिंग्स में माइक्रोचिप्स, टेलीफोन के पुर्जे और अन्य आइटम्स बेचने वाली हजारों स्टॉल शामिल हैं. सोमवार को 18 मिलियन की आबादी वाले शेनझेन के लोगों में से कुछ लोगों में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: