Trending Nowशहर एवं राज्य

शहर के बीचो बीच चल रहा था अवैध सट्टा पुलिस ने की कार्रवाई मुख्य खाईवाल को पकड़ा

 

नवागढ़।  संजय महिलांग नवागढ़ शहर में जुआ सट्टा का अवैध कारोबार जोरों से चल रहा था पुलिस ने एक बार फिर एक्शन लेते हुए शहर के बीचो बीच चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त 2 लोगों के विरुद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रथम आरोपी प्रकाश चंद जैन पिता अमोलकचंद जैन उम्र 62साल सोनी पारा नवागढ़ निवासी व द्वितीय आरोपी संतोष शर्मा पिता रामाधार शर्मा उम्र 52 वर्ष देवांगन पारा नवागढ़ के विरुद्ध कार्यवाही की । सूत्रों की माने तो नवागढ़ में सट्टे का अवैध कारोबार करने में मुख्य भूमिका प्रकाश चंद जैन उर्फ पप्पू जैन का है, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों सट्टा पट्टी व नगदी रकम के साथ गिरफ्तार किया है अब देखना होगा कि भविष्य में सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में पुलिस सफल रहती है या नहीं ।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: